आरटीओ बेरीयर पर खडी आयशर मिनी ट्रक मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग
निवाली , 18अप्रेल , बुधवार, (अमित ब्राह्मणे )बुधवार को सेंधवा खेतिया स्टेट हाइवे पर नगर से दो किलोमीटर दूर खेतिया रोड पर आरटीओ बेरीयर पर खडी आयशर मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 46 जी 1804 मे शॉर्ट सर्किट से आग,लग गई मिनी ट्रक खाली था जो राजपुर से खेतिया जा रहा था मिनी ट्रक के चालक अब्दुल हाफीज वल्द अब्दुल रशीद निवासी राजपुर ने बताया बेरीयर पर वाहन खड़ा कर फोटो कापी करवाने के लिए दो किलोमीटर दूर निवाली गया था इस दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई मैं जब वापस पहुंचा तब वाहन से लपटें उठ रही थी बेरीयर पर आग बुझाने की व्यवस्था होने के बाद भी किसी ने भी आग बुझाने की कोशिश नहीं की कि कई लोग तो तमाशा देख रहे थे मोबाईल से वीडीयो बना रहे थे निवाली थाने से पुलिस पहुंचने पर बड़े साहब ने बेरीयर के कर्मचारियों को फटकार लगाई तब सक्रिय हुवे तब तक वाहन जल रहा था आग बुझाने के पाइप भी गोडाउन में रखे थे जिनको निकालने में भी टाइम लगा जहां वाहन खड़ा था उससे 50 मीटर दूर ही आग बुझाने के पाईप भी लगे हैं परंतु उनमें पानी की व्यवस्था नहीं थी बाद में दुसरी तरफ से पानी लाये वो पाईप वाहन तक पहुंचे...