आरटीओ बेरीयर पर  खडी आयशर मिनी ट्रक मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग

निवाली , 18अप्रेल , बुधवार, (अमित ब्राह्मणे )बुधवार को सेंधवा खेतिया स्टेट हाइवे पर नगर से दो किलोमीटर दूर खेतिया रोड पर आरटीओ बेरीयर पर  खडी आयशर मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 46 जी 1804  मे शॉर्ट सर्किट से आग,लग गई मिनी ट्रक खाली था जो राजपुर से खेतिया जा रहा था

मिनी ट्रक के चालक अब्दुल हाफीज वल्द अब्दुल रशीद निवासी राजपुर ने बताया बेरीयर पर वाहन खड़ा कर फोटो कापी करवाने के लिए दो किलोमीटर दूर निवाली गया था इस दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई  मैं जब वापस पहुंचा तब वाहन से लपटें उठ रही थी

बेरीयर पर आग बुझाने की व्यवस्था होने के बाद भी किसी ने भी आग बुझाने की कोशिश नहीं की  कि कई लोग तो तमाशा देख रहे थे मोबाईल से वीडीयो बना रहे थे निवाली थाने से पुलिस पहुंचने पर बड़े साहब ने बेरीयर के कर्मचारियों को फटकार लगाई तब सक्रिय हुवे तब तक वाहन जल रहा था आग बुझाने के पाइप भी गोडाउन में रखे थे जिनको निकालने में भी टाइम लगा जहां वाहन खड़ा था उससे 50 मीटर दूर ही आग बुझाने के पाईप भी लगे हैं परंतु उनमें पानी की व्यवस्था नहीं थी बाद में दुसरी तरफ से पानी लाये वो पाईप वाहन तक पहुंचे ही नहीं वाहन से पचास फिट दूर रह गये पानी की धार वाहन तक पहुंच ही नहीं पाई बाद में डब्बो ,बाल्टी से बेरीयर के कर्मचारियों महेंद्र राठौड़ राजु प्रजापति व अन्य कर्मचारियों के साथ राहगीरों राधुभाई धनगर व अन्य क ई लोगों ने मददगार बन आग बुझाने में सहयोगी रहे जिससे वाहन के पिछले चार टायर बच गये

नगर में नहीं है आग बुझाने के साधन

----------------------------------------

नगर कि ही आबादी 20हजार के लगभग है वही आसपास 25 -30 गांव लगते हैं जिनकी आबादी 80 हजार के लगभग है इस तरह 1लाख की आबादी पर एक भी अग्निशमन नहीं है ऐसे में 20 -25 किलोमीटर दूर सेंधवा ,पानसेमल , पलसुद नगर पंचायतों से बुलाना पड़ता है इतनी दुर से दमकल आती है तब तक आग विकराल रूप ले लेती है व सब कुछ स्वाहा  हो जाता है इस वर्ष भी आसपास के गांवों में किसानों की फसल मकान मवेशी आग की भेंट चढ़ चुके हैं

नगर के समाजसेवी वह भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ वरीष्ठ समाजसेवी सुनील सोनी , राजेंद्र गोयल ,सरपंच तुलसी बाई दरबार सिसोदिया  जनपद अध्यक्ष विकास डावर , जिला जनपद सदस्य कन्हैया सिसोदिया ने विधायक दीवान सिंह पटेल के माध्यम से शासन से मांग की है कि निवाली तहसील के 72 गांव कि लगभग दो लाख की आबादी पर एक भी अग्निशमन यंत्र नहीं है गर्मी के समय को देखते हुए शासन शीघ्र ही अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था करें

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर