श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर
श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर में होगें श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर में होगें निवाली, 18अगस्त शनिवार (अमित ब्राह्मणे)श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर कि संस्था अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16अगस्त को जे. एस. जी. इंटर.ई फेडरेशन इंदौर रीजन “अहिल्या” के तत्वावधान में आयोजित शिविर में ट्रस्ट के 32 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण यूनिक हॉस्पिटल इंदौर के सुप्रसिद्ध अस्थिरोग एवम जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पी. नीमा व उनकी टीम के द्वारा किया गया जिसमे 09 दिव्यांग बालिकाओ एवं 12 दिव्यांग बालकों का चयन आपरेशन के लिए किया गया चयनित बच्चों के ऑपरेशन यूनिक हॉस्पिटल इंदौर में किये जाएंगे संस्था सहसचिव विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन करवा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा कर चलने में सक्षम बना रही है। इस अवसर पर ऑपरेशन हेतू चयनित बच्चों को कोषाध्यक्ष पीरचंद मित्तल , अधीक्षक सुनील पंवार शिक्षक राजेंद्र निकुम ट्रस्टी भाईसिंग डावर, राजेन्द्र शर्मा, सुखदेव चांदोरे आदि ने शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment