नगर में बाबा साहेब अम्बेडकर की 127 जयंती मनाई 


निवाली (अमित ब्राह्मणे) नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 127 वी जयंती बड़े हर्ष उल्लास से नगर में मनाई इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली गई  बाबासाहेब के नारे लगाए गए रैली के पश्चात पलसूद रोड पर स्थित सभा का आयोजन किया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर नगर निवाली के समस्त समाजों के समाज प्रमुखों को अतिथि के  रूप में मंचासीन किया गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथियो के द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण किया गया ।इसके  के पश्चात अम्बेडकर साहब  के जीवन दर्शन और संविधान पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें विकास डावर,कन्हैया सिसोदिया ,नंदकिशोर शर्मा, डॉ, जितेश्वर खरते , सी आर  भालसे , चंद्रशेखर सेनानी , डी,आर,शितोले,  राजेश कानोजे , इस अवसर पर निवाली ग्राम की सरपंच श्रीमती तुलसी दरबार सिसोदिया, शाकिर अली सय्यद ,दिलीप वाणी, रमेश वाणी , प्रेमलाल सोलंकी ,विमला किराडे, संतोष राठौड़ जानी, धन्नालाल धनगर , आदि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे कार्यक्रम में आदिवासी  संगठन के छात्र, अजाक्स,  बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श दलित सेवा समिति के सदस्य सहित दरबार सिसोदिया , केतराम ब्राह्मणे ,राजेश कनोजे, मनीष ब्राह्मणे ,शिवलाल सोलंकी, सुभाष भालसे, रायसिंह सेनानी,राहुल सेनानी ,चंद्रशेखर सेनानी ,प्रदीप सेनानी, सेनानी, विष्णु सेनानी ,सचिन सोलंकी ,रमेश मंडलोई, अमरसिंह सिसोदिया , कन्हैया अलुने , हुकुम पवार ,डॉ,जितेश्वर खरते ,महेन्द्र गोयाल ,चम्पालाल तरोले , आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र गोयल ने किया एवं  आभार डॉ . हुकुम पवार ने माना

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर