भारत बंद बेअसर रहा निवाली नगर पुरी तरह खुला रहा पुलिस ने निकाला फ्लेगमार्च दिन भर कामकाज चलता रहा

भारत बंद बेअसर रहा निवाली नगर पुरी तरह खुला रहा पुलिस ने निकाला फ्लेगमार्च दिन भर कामकाज चलता रहा

निवाली, 10 अप्रेल मंगलवार ,(अमित ब्राह्मणे) -मंगलवार को भारत बंद को लेकर नगर में किसी भी संगठन /व्यक्ती कि ओर से बंद का कोई भी आव्हान नहीं किया गया था जिसके चलते बाजार पुरी तरह से खुले रहे रोज की तरह सुबह सुबह होटल चाय पान कि दुकानें खुली रही दिन भर दुकानदारों का कामकाज लेन-देन चलता रहा, सोशल मीडिया के माध्यम से ही भारत बंद की अफवाहों की बातें 2 अप्रेल से ही चल रही थी जिसको लेकर एसडीएम बीएस कनेश तहसीलदार जेपी सोर व थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने शांति समिति की बैठक बुलाकर भारत बंद की अफवाहों से सावधान रहने की बात कही गई थी जिसका असर भी आज पुरी तरह से देखने को मिला 10 अप्रेल मंगलवार को सुबह के

आठ बजते बजते, पुरा बाजार खुल गया जिसको लेकर राजस्व विभाग व पुलिस अलर्ट रही सुबह सात बजे से ही नगर में गश्त लगाने लगे थे दस बजे बाद तहसीलदार जेपी सोर व थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर व पुलिस के जवानों ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर में फ्लेग मार्च निकालकर संदेश दिया कि पुलिस व प्रशासन हर तरह से निपटने के लिए सतर्क व तैयार है फ्लेगमार्च पुलिस थाना खेतिया रोड से प्रारंभ होकर बस स्टैंड , सेंधवा रोड झंडा चौक सुभाष मार्कैट आदि मुख्य मार्गो पर से होते हुवे फ्लेगमार्च वापस जाने पर पहुंचा

थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि किसी ने भी बंद कराने का आव्हान नहीं किया था जिससे व्यापारियों ने बेखौफ होकर दुकानें खोली नगर में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुवी पुलिस दिन भर सक्रीय रही विद्या स्थिती पर दिनभर नजर रही नगर में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व अप्रिय स्थिति नहीं बनी दिन भर शांति से बीता

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर