Posts

Showing posts from July, 2017

सावन के चोव्था सोमवार की  मंदिर पर हर-हर महादेव और बोल बम केभिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का 

Image
निवाली सावन के चोव्था सोमवार की  मंदिर पर हर-हर महादेव और बोल बम के भिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग  जयकारों से शुरू हुई। नगर के मंदिर में सुबह तड़के से ही भक्‍तों का तांता लगा हुआ है।वही  शाम को  6 बजे शुरुआत  में बोलेनाथ की शाही सवारी सिवडोले के रूप मे निकाली  शिव डोला श्रीराम मंदीर से निकल  सेंधवा रोड होते हुवे बस स्टेंड पलसुद रोड से सीधे  शिवटेकडी पहुंचा इस दौरान नगर मे जगह जगह कई स्थानो पर महादेव का पुजन किया गया  वही शिवटेकडी पर शिवडोले मे विराजमान भगवान भोलेनाथ का पूजा कर शिवटेकडी पर महाआरती कि गई जिसमे सैकडौ लोगो महिलाओ पुरुषो ने भाग  लिया

भिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग

Image
 भिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग  निवाली निप्र नगर में नाग पंचमी के अवसर पर नगर स्थित श्री भिलट देव मन्दिर में  बाबा  का अभिषेक पूजन कर चोला चढ़ाया जाएगा साथ ही भिलट देव का श्रंगार   आरती  कर 151 किलो चूरमे का  भोग लगाया जाएगा वही  मंदिर समिति ने बताया की नाग पंचमी को लेकर  पूर्व से तैयारी की गई हे जिसमे मन्दिर का रंग रोगन  किया गया हे  साथ ही फूलो की लड़ियों से मंदिर को सजाया जाएगा।

इन्दिरा कोलोनी के भिलाला फल्या  में लोगो को मुलभुत सुविधा नही मिल रही हे  फलिये के  मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से कीचड़ हो जाता है  

Image
अमित ब्राह्मणे निवाली नगर   के  इन्दिरा कोलोनी के भिलाला फल्या  में लोगो को मुलभुत सुविधा नही मिल रही हे  फलिये के  मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से कीचड़ हो जाता है  इससे लोगो एव राहगिरो एवम् बच्चों बाइक सवार  लोगो को समस्या का सामना करना पड रहा है फलिये  के बचचो को स्कुल  में बम कीचड़ के कारण बचचो ने स्कुल जाना छोड़ दिया ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत को हमने की बार आगवत कराया गया और कई आवेदन  दिया था   शुक्रवार को लोगो का  आक्रोश फुटा लोगो  ने प्रशासन  से मूल सुविधा देने नकी माँग की  ग्रामीण ने बताया चुनाव के दवरान विधायक  ने चुनाव को लेकर बैठक लेकर  गांव के विकासः की रूप रेखा तैयार की थी  उन्होने अवशासन दिया था की चुनाव जितने के बात सबसे पहले इस गांव की समस्या को दूर कर दिया जायेगा लेकिन चुनाव जितने को तिन साल बित गये अब तक  विधायक व् सासंद  गांव  नही आये  और वही स्कुल जाने वाले रोड भी ठीक नही होने से बच्चों को हमने हमारे बच्चों को स्कुल जाना बंद करा दिया भल  था...

वझ्रर  में विशाल शिवलिंग आकर्षण का

Image
इस बड़े शिवलिंग में 1008 शिवलिंग समाहित हैं। अमित ब्राह्मणे निवाली  से 6 किमी दूर वझ्रर  में विशाल शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस बड़े शिवलिंग में 1008 शिवलिंग समाहित हैं। लोगों का मानना है कि यहां जमीन के नीचे हजारों साल पुराना पातालेश्वर मंदिर छिपा है।पढ़ें, खुदाई में मिली थी प्रतिमाएं... - गांव के बुजुर्गो ने बताया कि 25 साल पहले वझर गांव में कुछ लोगों को हनुमानजी की प्रतिमा दिखाई दी थी। प्रतिमा को स्थापित करने के लिए खुदाई के दौरान कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और मंदिर के प्रवेश द्वार भी निकले। - यहां निकले एक पत्थर में 1008 शिवलिंग उकेरे गए हैं। इसके साथ एक बड़ा नंदी भी है। इसमें 100 से ज्यादा अलग-अलग तरह की आकृतियां उकेरी गई है। ग्रामीणों का मानना है कि यहां जमीन के नीचे पातालेश्वर महादेव का मंदिर है। यदि खुदाई की जाए तो ये मंदिर नजर आने लगेगा। परिसर में हुई खुदाई के दौरान मंदिर का गुंबज दिखाई दिया था। इसके बाद आगे खुदाई नहीं की गई।   कि 1983 में एनएसएस के माध्यम से प्रतिमाओं को एक स्थान पर एकत्रित किया गया था। साथ ही खेतों की मेढ़ों पर पड़ी प्रत...

अपराधो मे गिरफ्तार आरोपी

Image
निवाली (अमित ब्राह्मणे)      दिनांक 07.07.17 को फरियादी विजय पिता अशोक भावसार उम्र 34 वर्ष निवासी निवाली ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.07.17 की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशो द्वारा मेरे कपडे की दुकान झंडा चौक की दूसरी मंजिल का दरवाजा तोडकर दुकान के गल्ले से नगदी 5000/- रुपये एंव कपडे चुराकर अज्ञात बदमाश ले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 126/17 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।                दिनांक 17.07.17  को फरियादी पुरुषोत्तम पिताo बद्रीलाल गुप्ता निवासी निवाली ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.0717 की  दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशो द्वारा मकान की तीसरी मंजिल के दरवाजा का ताला तोडकर फरियादी की दुकान से एक बैग ,सीसीटीवी कैमरे 6 ,हार्ड डिस्क 1,एसएमपीएस,आडियो विडीयो कन्वर्टर 2,सेटअपबाक्स,पावर सप्लाई,माऊस ,एडाप्टर,सामान  कुल कीमत 51,000 एंव गल्ले मे से नगदी 5000 रुपये का मश्रुका चुराकर ले गये रिपोर्ट पर अप.क्र.131/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।      ...