इन्दिरा कोलोनी के भिलाला फल्या  में लोगो को मुलभुत सुविधा नही मिल रही हे  फलिये के  मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से कीचड़ हो जाता है  


अमित ब्राह्मणे निवाली नगर   के  इन्दिरा कोलोनी के भिलाला फल्या  में लोगो को मुलभुत सुविधा नही मिल रही हे  फलिये के  मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने से कीचड़ हो जाता है  इससे लोगो एव राहगिरो एवम् बच्चों बाइक सवार  लोगो को समस्या का सामना करना पड रहा है फलिये  के बचचो को स्कुल  में बम कीचड़ के कारण बचचो ने स्कुल जाना छोड़ दिया

ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत को हमने की बार आगवत कराया गया और कई आवेदन  दिया था   शुक्रवार को लोगो का  आक्रोश फुटा लोगो  ने प्रशासन  से मूल सुविधा देने नकी माँग की
 ग्रामीण ने बताया चुनाव के दवरान विधायक  ने चुनाव को लेकर बैठक लेकर  गांव के विकासः की रूप रेखा तैयार की थी  उन्होने अवशासन दिया था की चुनाव जितने के बात सबसे पहले इस गांव की समस्या को दूर कर दिया जायेगा लेकिन चुनाव जितने को तिन साल बित गये अब तक  विधायक व् सासंद  गांव  नही आये  और वही स्कुल जाने वाले रोड भी ठीक नही होने से बच्चों को हमने हमारे बच्चों को स्कुल जाना बंद करा दिया भल
 थाने से भिलाला फलिया तक रोड का निर्माण हो  कालूसिं बर्डे  जुवारसिह बर्डे  सकाराम बर्डे नानुराम बर्डे  ने बताया की थाने से लेकर पुरानी इन्दिरा कालोनी व् बिलाला फलिया  आसपास के लोगो को आवगमन व् शव ले जाने के लिए काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा   लिए रास्ता नही है ऐसे में सभी लोगो परेसान हो  रहे है इस लीए थाने से भिलाला फलिया तक सी सी रोड का निर्माण कीया जाये ताकि सभी लोगो को सुविधा मिले
 फालिये के जवारसिंह बर्डे व् सखाराम बर्डे ,कलुसिग  बर्डे   नानुराम बर्डे ने  बताया की यह प्राथमिक स्कुल में हमारे भिलाला फलिया के 30  से 40 विधार्थी पढ़ाई करते है लेकिन स्कुल तक जाने वाले मार्ग प् पानी जमा होने से आवागमन नही होता वही सुबह से बच्चो को कीचड़ में से होकर स्कुल जाना पड़ता है पालक करीब 20 से 30 मिनट तक मशक्कत कर बच्चों को स्कुल पहुचना पड़ता
[ फालिये के रहवासियो ने बताया की ग्राम पंचायत व् जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओ को दूर नही करते  तो  हने मजबूरनV आंदोलन करना पड़ेगा उन्होने पंचायत व् जनप्रतिनिधियो चेतावनी देते हुवे कहा की हमारी समिशया का समाधान किया जाये
ग्राम पंचायत के सचिव कबसिंग सेनानी  ने बताया की बारिश के बाद इस रोड का काम चालू कर दिया जाएगा क्यों कि वहाँ खेती कर दी गई है बोया हुवा है जैसे ही ये फसले कट जाएगी तो रोड बनने में आसानी हो गी ।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर