सावन के चोव्था सोमवार की  मंदिर पर हर-हर महादेव और बोल बम केभिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का 

निवाली सावन के चोव्था सोमवार की  मंदिर पर हर-हर महादेव और बोल बम केभिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग जयकारों से शुरू हुई। नगर के मंदिर में सुबह तड़के से ही भक्‍तों का तांता लगा हुआ है।वही  शाम को  6 बजे शुरुआत  में बोलेनाथ की शाही सवारी सिवडोले के रूप मे निकाली  शिव डोला श्रीराम मंदीर से निकल  सेंधवा रोड होते हुवे बस स्टेंड पलसुद रोड से सीधे  शिवटेकडी पहुंचा इस दौरान नगर मे जगह जगह कई स्थानो पर महादेव का पुजन किया गया  वही शिवटेकडी पर शिवडोले मे विराजमान भगवान भोलेनाथ का पूजा कर शिवटेकडी पर महाआरती कि गई जिसमे सैकडौ लोगो महिलाओ पुरुषो ने भाग  लिया

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर