भिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग


 भिलट मंदिर में लगेगा 151 किलो चूरमे का भोग

 निवाली निप्र नगर में नाग पंचमी के अवसर पर नगर स्थित श्री भिलट देव मन्दिर में  बाबा  का अभिषेक पूजन कर चोला चढ़ाया जाएगा साथ ही भिलट देव का श्रंगार   आरती  कर 151 किलो चूरमे का  भोग लगाया जाएगा वही  मंदिर समिति ने बताया की नाग पंचमी को लेकर  पूर्व से तैयारी की गई हे जिसमे मन्दिर का रंग रोगन  किया गया हे  साथ ही फूलो की लड़ियों से मंदिर को सजाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर