भारतीय स्टेट बैंक चकराता में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार
निवाली। भारतीय स्टेट बैंक निवाली में पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को शाखा प्रबंधक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक प्रशासन की अनदेखी से बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों के अनुसार बड़ी संख्या में तबादले के बाद नए कर्मचारियों की तैनाती नहीं हुई है। इसके बाद से बैंक में एकमात्र क्लर्क के सहारे काम होता है। इससे ग्राहकों को लेन देन करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। चकराता शाखा में हजारों लोगो के व पेंशनरों के खाते हैं, लेकिन कर्मचारी नहीं होने के चलते लोगों को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को होती है। पासबुक में एंट्री और नए खाते खोलने के लिए भी कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। घेराव करने वालों में निवाली राहुल काग आदि शामिल रहे।
वहीं
क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों से कर्मचारी तैनात करने की मांग की गई है।
Comments
Post a Comment