Niwali छावनी परिषद के वार्डों में पिछले कई दिनों से नलों में पानी

छावनी परिषद के वार्डों में पिछले कई दिनों से नलों में पानी कुछ मिनटों के लिए ही आ रहा है, इस वजह से जरूरत योग्य पानी भी जनता को उपलब्ध नहीं हो पा रहा। मामले की छावनी परिषद में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विज्ञापन

छावनी परिषद के द्वारा सभी वार्डों में पीने के लिए जल, नलों द्वारा सुबह व शाम दोनों समय आता है। पिछले कई दिनों से नलों में पानी सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही आ रहा है, जिससे पीने एवं अन्य उपयोगी दैनिक क्रियाओं मे पानी की पर्याप्त मात्रा न मिलने की वजह से जनता को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जनता का कहना है कि इस समस्या के लिए जब छावनी परिषद के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया जाता है तो वह फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते। वार्ड नंबर 5 निवासी मनीष कुमार का कहना है सर्दी जाने के बाद अब पानी घरेलू कार्यो में अधिक लग रहा है समय से कम अवधि में नल आने से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

वार्ड नम्बर चार की निवासी गृहणी रेणु रायक्वार ने बताया कि नहाने व कपडे़ धोने के लिए पर्याप्त पानी के लिए घर से बाहर निकलकर हैडपंप से पानी ढोकर लाना पड़ता है। इस विषय में जब बबीना संवाददाता द्वारा शिकायत संबंधी समस्या जानने के लिए जब अधिकारियों को फोन किया गया तो कई बार फोन लगाने पर भी छावनी परिषद के जेई द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी का सरकारी नंबर बंद मिला।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर