झाकर बना किलर पांइट कंटेनर ने बाईक सवार को कुचला ईलाज के दौरान मौत

झाकर बना किलर पांइट

कंटेनर ने बाईक सवार को कुचला ईलाज के दौरान मौत

रोड पर तीन स्थानों पर गतिरोधक व रोड के दोनों तरफ व पुलिया पर रेलींग लगाने की मांग

निवाली,3अक्टुबर बुधवार (अमित ब्राह्मणे) निवाली राजपुर स्टेट हाइवे पर झाकर के किलर पाईंट पर फिर एक दुर्घटना हो गई कंटेनर ने एक बाईक चालक को कुचल दिया जिससे बाईक चालक कि मौके पर ही मौत हो गई उसी समय वहां से पानसेमल एसडीएम के सी ठाकुर बडवानी जाने के लिए निकले दुर्घटना देख वाहन रोक निवाली तहसीलदार व थाने पर सुचना दी गौरतलब है कि एक माह में यह तीसरी दुर्घटना है इसके पहले भी पांच दुर्घटनाऐ हो चुकी है लोगो ने दुर्घटनाओ को रोकने के लिए रोड के दोनों तरफ वाहनों पुलिया पर रेलींग लगाने व लंबी उतार में न तीन स्थानों पर गतिअवरोधक बनाने की मांग की है

निवाली से तीन किलोमीटर दुर झाकर में विकलांग आश्रम के सामने किलर पाईंट बन गया है यहां पर डेढ़ किलोमीटर लंबी उतार व अंधा मोड़ भी है जिससे दुर्घटनाऐ हमेशा होती रहतीं हैं घटना अनुसार बाईक चालक झाकर निवासी तीस वर्षीय गीताराम पिता चेतराम बाईक से पलसुद तरफ से आकर घाट की चढ़ाई पर जा रहा था तभी (निवाली तरफ से)सामने से तेज रफ्तार कंटेनर ने सीधे बाईक सवार को टक्कर मार दी व कंटेनर पलट गया व गहरे नाले किनारे पेड़ के सहारे अटक गया सिर में गंभीर चोट लगने पर पुलिस के 100 नंबर वाहन से निवाली अस्पताल ले गये जिसकी कुछ ही देर में मौत हो गई दुर्घटना मृतक के गांव में ही हो गई तथा कुछ ही देर में अपने घर पहुंच ने वाला था तभी कंटेनर कि चपेट में आ गया जिसमें उसकी जान चली गई

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर