दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक कि मौत एक घायल
दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक कि मौत एक घायल
निवाली,3अक्टुबर बुधवार (अमित ब्राह्मणे) बुधवार के दिन नगर में दो अलग अलग स्थानों पर हुवी दुर्घटना में एक बाईक चालक कि मौत हो गई व दुसरी दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया पहली दुर्घटना झाकर पुलिया की लंबी उतार में हुई जिसमें झाकर निवासी बाईक चालक गीताराम कि मौत हो गई
दुसरी दुर्घटना खेतिया रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हुवी जिसमें गांव चिचबा के पटेल फलिया निवासी विक्की धन्नालाल पेट्रोल पंप पर बाईक में पेट्रोल डलवाने जा रहा था तभी पंप के सामने लाल कलर कि कार टकराकर मार कर भाग गया बाईक चालक को निवाली अस्पताल लाया गया जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी
Comments
Post a Comment