कांग्रेस की जन जागरण यात्रा
कांग्रेस की जन जागरण यात्रा
निवाली अमित ब्राह्मणे) कांग्रेस की जन जागरण यात्रा
के दौरान नगर में आयोजित क्रकार्यक्रम में यात्रा समन्वयक जीतू पटवारी ने लोगो से इस बार कांग्रेस को चुनने की बात कही साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि शिवराज सरकारने विकास किया तो उन्हें क्या जरुरत है जन आशीर्वाद की भाजपा सरकार पर बोलते हुए युवाओ कोलेकर रोजगार , महिलाओं के साथ होते दुष्कर्म को लेकर कटाक्ष किया
2 बजे के लगभग
जन जागरण यात्रा बस स्टेन निवाली पहुची जहाँ अतिथियों का किया सुवागत किया
कांग्रेस के युवा कुणाल चौधरी ने जब किसान अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करते हैं तो उनकी छाती पर गोली चलाने है वह अवैध रेत खनन को संरक्षण देने वाला मामा है ऐसा मुख्यमंत्री मैंने अभी तक नहीं देखा प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी बेटियों के साथ दुष्कर्म और नर्मदा रेत के अवैध खनन को लेकर भाजपा को जवाब दे
कार्यक्रम के दौरान
जनपद अध्यक्ष विकास डावर, चंद्रभागा किराड़े राजेंद्र गोयल , ब्लाक अध्यक्ष अशोक राठौड़ , सुराज्य जाधव , शेखर शर्मा, दिनेश वाघ ,विरेन्द्र जाधव, छगन सिसोदिया, पवन बंसल,प्रदीप जाधव ,रामेश्वर जाधव, ,पवन डावर सहित आम जन उपस्थित थे
Comments
Post a Comment