जन आशीर्वाद यात्रा व जन सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह मंत्री अंतरसिंह आर्य व विधायक ने बैठक ली कमिश्नर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का जायजा लिया मंच की मजबूती के निर्देश दिए
जन आशीर्वाद यात्रा व जन सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह मंत्री अंतरसिंह आर्य व विधायक ने बैठक ली कमिश्नर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का जायजा लिया मंच की मजबूती के निर्देश दिए
निवाली 19जुलाई गुरुवार ( अमित ब्राह्मणे) पानसेमल विधानसभा कि निवाली में हो रही मुख्यमंत्री कि 21जुलाई कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा के वरीष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन भी सक्रीय है बरसते पानी कार्यकर्ताओं की टीम काम में जुटी हैं कार्यक्रम को लेकर तीन बार बैठकों का दौर हो चुका है गुरुवार को दोपहर में इंदौर संभाग के कमिश्नर राघवेन्द्र सिंह बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर जिला पुलिस अधीक्षक विजय खत्री मप्र शासन के केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य विधायक दीवान सिंह पटेल जिला जनपद पंचायत के सदस्य कन्हैया सिसोदियाभाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लोकेश शुक्ला खेतिया रोड स्थित शासकीय कन्या खेल परीसर के मैदान सभा स्थल पर पहुंचे वहां मंच की मजबूती कि जानकारी ली
30×50 का वाटरप्रुफ मंच बनाया जा रहा है जिसकी मजबुती का परीक्षण करने के लिए 100से अधिक लोगों को मंच पर चढ़ा कर परीक्षण किया जायेगा वहीं श्रोताओं को बैठाने के लिए 100×200 का वाटरप्रुफ पांडाल लगाने का काम चल रहा है
विधायक दीवान सिंह पटेल ने बताया कि पानसेमल विधानसभा के निवाली में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के जनसभा में खेतिया, पानसेमल ,मोयदा, दोंदवाडा चाटली, जोगवाडा से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राहियों के आने की संभावना व्यक्त की है आये हुए ग्रामीणों के लिए पन्द्रह हजार भोजन के पैकेट बनवाने की योजना है
*मंत्री अंतरसिंह आर्य ने बैठक ली*
————————————-
गुरुवार को भी मप्र शासन के केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य विधायक दीवान सिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने निवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा व बताया कि पुरे देश में भाजपा का माहौल है केंद्र में वह मध्यप्रदेश में चौथी बार भी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा कि सरकार बनने वाली हैं सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाये
सेंधवा व निवाली में नर्मदा लाकर जल समस्या को स्थाई रूप से हल किया जा येगा इसके लिए पिछले एक साल से कार्ययोजना चल रही है चुनाव बाद प्राथमिकता से निवाली नर्मदा लाने का काम किया जायेगा सिंचाई के लिए काजल माता, मोगरी खेड़ा,सलुन व अन्य स्थानों पर बांध बनाने का काम किया जायेगा इन प्रस्तावित योजनाओं का सर्वे हो चुका है सारी प्रक्रिया लगभग हो चुकी है केवल स्वीकृती होना शेष है जिससे निवाली के जलस्तर में वृद्धि होगी
बैठक में मंत्री अंतरसिंह आर्य विधायक दीवान सिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लोकेश शुक्ला भाजपा के वरीष्ठ कार्यकर्ता मांगीलाल राठौड़ सुनील सोनी रमेश पाटीदार वासुदेव पाटीदार अनारसिह सिसोदिया नंदकिशोर शर्मा निवाली मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ महामंत्री संतोष गुप्ता नगर अध्यक्ष ललित पंडित श्याम पंडीत वह कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
Comments
Post a Comment