एसबीआई के एटीएम काअज्ञात लोगों ने शीशा तोड़ा एसबीआई के बैंक एटीएम मे नही सुरक्षाकर्मी कि नियुक्ति को लेकर बैंक प्रबंधक को लिखा था पुलिस ने पत्र एटीएम में लगे पंखे व एसी बंद लोग परेशान
एसबीआई के एटीएम काअज्ञात लोगों ने शीशा तोड़ा एसबीआई के बैंक एटीएम मे नही सुरक्षाकर्मी कि नियुक्ति को लेकर बैंक प्रबंधक को लिखा था पुलिस ने पत्र एटीएम में लगे पंखे व एसी बंद लोग परेशान
निवाली, 22 जुन शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे), शुक्रवार को नगर के एक मात्र एटीएम के बाहर लगे पारदर्शी शीशे को किन्हीं अज्ञात लोगों ने न पत्थर मारकर तोड़ दिया जिससे शीशे में बड़ा छेद हो गया व दरारें आ गई सुरक्षा के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने लगभग पखवाड़ेे पुर्व एसबीआई के बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर नगर के एक मात्र एटीएम पर सुरक्षा गार्ड कि मांग कि थी परंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया व पत्र लिखने के पन्द्रह दिन में ही एटीएम का शीशा तोड़ने की वारदात हो गई
थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि नगर के एक मात्र एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने से सुरक्षा की दृष्टि से बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्त करने के लिए पत्थर लिखा था परन्तु नियुक्ति नहीं हुई पन्द्रह दिन में ही एटीएम के शीशे तोड़ने की घटना हो गई बैंक प्रबंधक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर देते तो शीशे तोड़ने की घटना नहीं होती
नगर के एक मात्र एटीएम पर न तो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और ना ही एटीएम पर पंखे चलते हैं और न ऐसी चलता है एटीएम कार्ड को लेकर ऐ टीएम में प्रवेश करते ही ग्राहकों का बुरा हाल हो जाता है पसीने से लथपथ हो जाते हैं
Comments
Post a Comment