मेंटनेंस के बाद भी घंटो गुल होती है पन्द्रह बीस गांवों में बंद रहती है बिजली हजारों लोग परेशान व्यवसाय ठप्प छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ी


​मेंटनेंस के बाद भी घंटो गुल होती है पन्द्रह बीस गांवों में बंद रहती है बिजली हजारों लोग परेशान व्यवसाय ठप्प छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ी

निवाली 22जुन शुक्रवार, (अमित ब्राह्मणे) इन दिनों बिजली की समस्या से नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के आमजन लोगों के साथ छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है जन साधारण बुरी तरह से परेशान हैं इस ओर न तो सत्ता पक्ष का ध्यान है न किसी जन प्रतिनिधियों का बिजली की परेशानी से जन प्रतिनिधि भी परेशान हैं लोगों ने बताया बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है जबकी वर्षाऋतु से पहले मेंटनेंस के नाम पर कई बार घंटों बिजली बंद रखी गई फिर भी बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है 24 घंटों मिलने वाली बिजली मुश्किल से 8 -10 घंटे मिल रही है 21जुन गुरुवार को भी बिजली रात भर बंद रही क्षेत्र के 15 -20 गांवों में लगातार 18घंटे बाद आई इसी प्रकार पन्द्रह दिन में पुर्व 6जुन की रात में भी बंद हुई बिजली 16 घंटों बाद दुसरे दिन आई थी दिन व रात में जब बिजली रहती है हर कुछ कुछ देर बाद गुल हो जाती है बरसात का मौसम और ऊपर से बिजली रात रात भर बंद रहती है जिससे लोगों का सुख चैन छीन लिया है गर्मी व उमस के मारे नींद नहीं आती व मच्छर परेशान करते हैं जिससे परेशानी और बढ़ जाती है बिजली नहीं रहने से पंचायत जल वितरण भी नहीं कर पा रही है लोगों को एक एक सप्ताह में जल वितरण होता है जल वितरण के समय भी बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पाता बार मोटर पंप बंद होते रहते हैं
बार बिजली की लुका-छिपी से वह घंटों बिजली बंद रहने से बिजली संबंधित व्यवसाय चक्की फोटो कापी, कंप्यूटर फोटो स्टुडियो वह अन्य सारे व्यवसाय ठप्प हो जातें हैं वही इनवेंटर भी पुरी तरह से चार्ज नहीं हो पाते जिससे लोगों के घरों के साथ-साथ पुरा शहर अंधेरे में डुब जाता है जिससे विषैले जीव जंतुओं के साथ ही चोरों का भी भय बना रहता है बार बार बिजली जाने से लोगों को पिछले पन्द्रह वर्ष पुराने दिनों की याद ताजा कर दी

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर