मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमे 03 बच्चे घायल हुए एवं 02 बेलो की मौत हो गई
अमित ब्राह्मणे)ग्राम गवाड़ी में हुई बिजली गिरने की घटना विधायक जी पहुचे लिया जायजा - कल रात्री लगभग 09 बजे ग्राम गवाड़ी तहसील निवाली के चिलारिया फल्या में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमे 03 बच्चे घायल हुए एवं 02 बेलो की मौत हो गई सुचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय विधायक दीवानसिंह पटेल घटनास्थल पर पहुचे व् वस्तुस्थिति का जायजा लिया बिजली गिरने से कुमारी वैशाली पिता झीना ,कुमारी रुकमा झीना एवं अजय पिता झीना घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सेंधवा में भर्ती कराया गया है तथा श्री नटडा पिता झुझार के दो बेल घटना स्थल पर ही मर गए विधायक जी घटनास्थल पर पहुचे व् पीड़ित परिवार से भेट कर उन्हें सांत्वना दी तथा शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिया गया मौके से ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पानसेमल ,तहसीलदार निवाली को दूरभाष पर निर्देशित कर उचित कार्यावाही हेतु कहा गया विधायक जी के साथ संतोष राठौड़ मंडल अध्यक्ष भाजपा निवाली ,हेमराज पाटील मंडल अध्यक्ष भाजपा खेतिया ,कलीम मंसूरी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ,बलीराम खरते मंडल महामंत्री भाजपा निवाली उपस्थित थे एसबीआई के एटीएम काअज्ञात लोगों ने शीशा तोड़ा एसबीआई के बैंक एटीएम मे नही सुरक्षाकर्मी कि नियुक्ति को लेकर बैंक प्रबंधक को लिखा था पुलिस ने पत्र एटीएम में लगे पंखे व एसी बंद लोग परेशान निवाली, 22 जुन शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे), शुक्रवार को नगर के एक मात्र एटीएम के बाहर लगे पारदर्शी शीशे को किन्हीं अज्ञात लोगों ने न पत्थर मारकर तोड़ दिया जिससे शीशे में बड़ा छेद हो गया व दरारें आ गई सुरक्षा के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने लगभग पखवाड़ेे पुर्व एसबीआई के बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर नगर के एक मात्र एटीएम पर सुरक्षा गार्ड कि मांग कि थी परंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया व पत्र लिखने के पन्द्रह दिन में ही एटीएम का शीशा तोड़ने की वारदात हो गई थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि नगर के एक मात्र एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने से सुरक्षा की दृष्टि से बैंक प्रबंधक को पत्र लिखकर एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्त करने के लिए पत्थर लिखा था परन्तु नियुक्ति नहीं हुई पन्द्रह दिन में ही एटीएम के शीशे तोड़ने की घटना हो गई बैंक प्रबंधक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर देते तो शीशे तोड़ने की घटना नहीं होती नगर के एक मात्र एटीएम पर न तो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और ना ही एटीएम पर पंखे चलते हैं और न ऐसी चलता है एटीएम कार्ड को लेकर ऐ टीएम में प्रवेश करते ही ग्राहकों का बुरा हाल हो जाता है पसीने से लथपथ हो जाते हैं मेंटनेंस के बाद भी घंटो गुल होती है पन्द्रह बीस गांवों में बंद रहती है बिजली हजारों लोग परेशान व्यवसाय ठप्प छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ी निवाली 22जुन शुक्रवार, (अमित ब्राह्मणे) इन दिनों बिजली की समस्या से नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के आमजन लोगों के साथ छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है जन साधारण बुरी तरह से परेशान हैं इस ओर न तो सत्ता पक्ष का ध्यान है न किसी जन प्रतिनिधियों का बिजली की परेशानी से जन प्रतिनिधि भी परेशान हैं लोगों ने बताया बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है जबकी वर्षाऋतु से पहले मेंटनेंस के नाम पर कई बार घंटों बिजली बंद रखी गई फिर भी बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है 24 घंटों मिलने वाली बिजली मुश्किल से 8 -10 घंटे मिल रही है 21जुन गुरुवार को भी बिजली रात भर बंद रही क्षेत्र के 15 -20 गांवों में लगातार 18घंटे बाद आई इसी प्रकार पन्द्रह दिन में पुर्व 6जुन की रात में भी बंद हुई बिजली 16 घंटों बाद दुसरे दिन आई थी दिन व रात में जब बिजली रहती है हर कुछ कुछ देर बाद गुल हो जाती है बरसात का मौसम और ऊपर से बिजली रात रात भर बंद रहती है जिससे लोगों का सुख चैन छीन लिया है गर्मी व उमस के मारे नींद नहीं आती व मच्छर परेशान करते हैं जिससे परेशानी और बढ़ जाती है बिजली नहीं रहने से पंचायत जल वितरण भी नहीं कर पा रही है लोगों को एक एक सप्ताह में जल वितरण होता है जल वितरण के समय भी बार बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पाता बार मोटर पंप बंद होते रहते हैं बार बिजली की लुका-छिपी से वह घंटों बिजली बंद रहने से बिजली संबंधित व्यवसाय चक्की फोटो कापी, कंप्यूटर फोटो स्टुडियो वह अन्य सारे व्यवसाय ठप्प हो जातें हैं वही इनवेंटर भी पुरी तरह से चार्ज नहीं हो पाते जिससे लोगों के घरों के साथ-साथ पुरा शहर अंधेरे में डुब जाता है जिससे विषैले जीव जंतुओं के साथ ही चोरों का भी भय बना रहता है बार बार बिजली जाने से लोगों को पिछले पन्द्रह वर्ष पुराने दिनों की याद ताजा कर दी
Comments
Post a Comment