रमजान माह मुस्लिमों को त्याग संयम भाईचारे के साथ रहना सिखाता है जनता के बीच पुलिस को अपनी छबि समाजसेवी की बनाना चाहीये जिससे जनता पुलिस से नफरत नही करे सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करे:–अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह कलेश

रमजान माह मुस्लिमों को त्याग संयम भाईचारे के साथ रहना सिखाता है जनता के बीच पुलिस को अपनी छबि समाजसेवी की बनाना चाहीये जिससे जनता पुलिस से नफरत नही करे सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करे:–अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह कलेश

निवाली ,16 मई बुधवार (अमित ब्राह्मणे-) गोपनीय सुचनाओं को सफल पुलिस अधिकारी के लिए विशेष मुखबिर के लिए गोपनीयता रखना हितकारी होता है , पुलिस को अच्छे लोगों से अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहीए जनता व पुलिस को नजदीकीया रखनी चाहिए पुलिस कोअपनी छबि ऐसी बनाना चाहीये की जनता उससे नफ़रत नहीं करें साथ ही आज का सबसे ज्वलंत मुद्दा सोशल मीडिया पर वाट्स अप व फेसबुक व अन्य ग्रुप में सामाजिक व्यवस्था धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संदेशों पर ध्यान देने की की बात कही आपकी नज़र में ऐसा कोई भी ग़लत संदेश आता है तो उसे खुद फारवर्ड न कर सीधे थाने पर आकर पुलिस अधिकारी को दिखाये पुलिस अपना काम करेगी

उक्त बातें मुस्लिम रमजान माह को लेकर पुलिस थाने पर रखी गई शांति समिति की बैठक में अचानक पहुंचे नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओंकार सिंह कलेश ने कही

रमजान माह के बारे में आपने बताया कि रमजान माह मुस्लिमों को त्याग संयम व भाईचारे के साथ रहना सिखाता है

बैठक में सरपंच व पंचायत सचिव को रमजान माह के लिए विशेष तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए जिनमें नगर की सुविधाओ के साथ खासकर मुस्लिम बस्तियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाये जो बंद है उनको ठीक किया जाये पुरे नगर की साफ सफाई के साथ मस्जिद व मुस्लिम बस्तियों में सड़कों व नालीयो की नियमित सफाई व्यवस्था की जायेगी व नियमित जल वितरण व्यवस्था की जावे बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओंकार सिंह कलेश तहसीलदार जेपी सोर थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर आर आई अहिरवार के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ वरीष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुनील सोनी सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा पुर्व उपसरपंच अखिलेश सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष ललित पंडित कृष्णा मोरे, वीरेंद्र कुमावत , भारत गोले ,पुर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राठौड़ कांग्रेस के वरिष्ठ अशोक राठौड़ मुस्लिम समाज सदर पप्पु भाई लोहार सलीम भाई
इक़बाल भाई जोया सहीत कई लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर