विश्व मानव रुहानी केन्द्र (रजि.) नवाँनगर हरियाणा कि और से समाज सेवा व मानव कल्याण हेतू कार्यक्रमो का अभियान चलाया

विश्व मानव रुहानी केन्द्र (रजि.) नवाँनगर हरियाणा कि और से समाज सेवा व मानव कल्याण हेतू कार्यक्रमो का अभियान चलाया जा रहा है इस सदर्भ मे दिनाँक 22/05/2018 वार मगंलवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नि:शूल्क चिकित्सा निरीक्षण शिवीर,सिकल सेल जाँच शिवीर विश्व मानव रुहानी केन्द्र शाखा कन्नड़गाँव तह निवाली जिला बड़वानी मे लगाया जायेगा जिसमें योग्य और अनुभवी डाक्टरो कि टीम द्वारा मरीजो का निरिक्षण किया जायेगा एँव सभी मरीजो को चिकित्सा परामर्श तथा नि:शूल्क दवाईयाँ उपलब्ध कराई जायेगी ।यह कार्य बिना किसी शूल्क के सम्पन्न किया जायेगा।सभी मरीजो और उनके साथ आए परिजनो के लिये नि:शूल्क भोजन व आराम कि व्यवस्था भी की जायेगी ।
इस अवसर पर परमसंत बलजित महाराज जी कि असीम दया मेहर से शाम 7:30 बजे सत्संग प्रचारक श्री चमनलाल जी साई हिमाचल प्रदेश वाले के द्वारा सत्संग किया जावेगा। सभी धर्म प्रेमी जनता व गुरु प्रेमी साध संगत से निवेदन है कि अधिक से अधिक सँख्या मे पधारकर शिवीर व सत्संग कार्यक्रम का लाभ उठावे।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर