झाकर बना एक्सीडेंट झोन कंटेनर गिरा बीस ऊंची पुलिया से सुखे नाले मे इंदौर के ड्रायवर की मौके पर मौत

झाकर बना एक्सीडेंट झोन कंटेनर गिरा बीस ऊंची पुलिया से सुखे नाले मे इंदौर के ड्रायवर की मौके पर मौत  निवाली,16मई बुधवार (अमित ब्राह्मणे-) निवाली से राजपुर स्टेट हाइवे पर नगर से तीन किलोमीटर दूर झाकर गांव में घटना सुबह की बालक विकलांग आश्रम के सामने 20 फिट ऊंची पुलिया से सुखे नाले में ट्राला कंटेनर क्रमांक एमपी 09 ए जी 9515 लंबी ढलान वाली खतरनाक मोड़ होने से अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया वहीं चारों पहीये ऊपर हो गये जिससे चालक केबिन में दब गया जिससे चालक अवध नारायण पिता मर्दन सिंह आठीया 40 वर्ष अभिषेक नगर मुसाखेडी इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई सुचना मिलते ही निवाली पुलिस थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर व 100 नंबर वाहन मौके पर पहुंचे वहां दो जेसीबी वाहनों की मदद से केबिन तोड़कर ग्रामीणों की मदद से चालक को निकाला तब तक चालक की मौत हो चुकी थी

जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक तुकाराम पटेल ने बताया पी एम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया वो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है
 
——————————–

झाकर बना एक्सीडेंट झोन  ——————————–
भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ सुनील सोनी अशोक राठौड़ संतोष गुप्ता ने बताया जबस्टेट   हाइवे बना है झाकर से निवाली के बीच तीन किलोमीटर में लगातार दुर्घनाऐ हो रही है रोड निर्माण के दौरान ही डंपर व बाईक की टक्कर में हुवी तीन लोगों की मौत के बाद से लगातार दुर्घटनाऐ हो रही और अभी तक 8 -10 लोगों की मौत हो चुकी है वाहन चालकों व क्षेत्र की जनता में इसको लेकर चर्चा चल रही है व स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर