4बडवानी रेफर ट्रक चालक फरार
4बडवानी रेफर ट्रक चालक फरार
निवाली,8मई मंगलवार ,अमित ब्राह्मणे) राजपुर निवाली स्टेट हाइवे पर निवाली के पास सुबह हुवी कार व ट्राले की आमने सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गये जिनमें से 4 को निवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बड़वानी के लिए रेफर किया गया है घायल लोग कुछ एक ही परिवार के है तथा सभी आपस में रिश्तेदार हैं सभी लोग विवाह समारोह सुलगांव से लौट रहे थे घटना मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे राजपुर निवाली स्टेट हाईवे पर निवाली से 2 किलोमीटर दूर झाकर गांव की है पुलिस थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि सुलगांव में विवाह समारोह से लौटते समय कार इंडीका MH12Bp 0235 निवाली तरफ आ रही थी वहीं ट्राला क्रमांक mp 09 HG 5820 निवाली तरफ से बडवानी कि ओर जा रहा था तभी झाकर गांव में कार व ट्राले की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसके 6 घायलो को तत्काल निवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डाक्टर एम एस जमरे व स्टाफ ने सभी घायलों का उपचार किया व पानसेमल व निवाली के 108 वाहन से पूजा कमलसिंह 12वर्ष लक्ष्मी नवलसिंग निवाली राजेश सैदाम (कार चालक)26 वर्ष रमेश बाफना को बड़वानी रेफर किया गया वहीं मुकेश पिता पिथाराम व सुनीता पति कमलसिंग निवाली अस्पताल में भर्ती है थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने बताया कि फरीयादी कार चालक राजेश सुलगांव कि रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 299 /337 में प्रकरण दर्ज कर लिया है वही ट्रक चालक फरार है पुलिस ने घटनास्थल से ट्राला जप्त कर लिया है
Comments
Post a Comment