राजपुर से निवाली स्टेट हाइवे बना किलर हाईवे बार बार हो रही दुर्घटनाओं मे हो रही है मौतें आठ माह में हो गई 25 – 30 मौत गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी हुवी मौत सर्पदंश के मरीज को लेकर जा रहे थे जिला चिकित्सालय निवाली के पास हुवी दुर्घटना दुसरे वाहन से ले जाते समय रास्ते में हुवी मौत निवाली ,18 मई शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे) राजपुर से निवाली 42 किलोमीटर का स्टेट हाइवे बने अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है और किलर हाईवे (मौत से भरा मार्ग ) बन गया है
राजपुर से निवाली स्टेट हाइवे बना किलर हाईवे बार बार हो रही दुर्घटनाओं मे हो रही है मौतें आठ माह में हो गई 25 – 30 मौत गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी हुवी मौत सर्पदंश के मरीज को लेकर जा रहे थे जिला चिकित्सालय निवाली के पास हुवी दुर्घटना दुसरे वाहन से ले जाते समय रास्ते में हुवी मौत
निवाली ,18 मई शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे) राजपुर से निवाली 42 किलोमीटर का स्टेट हाइवे बने अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है और किलर हाईवे (मौत से भरा मार्ग ) बन गया है अभी तक 25 – 30मौत हो चुकी है और आगे न जाने कितने लोगों की जान लेगा इस जान लेवा मार्ग किलर हाईवे पर राजपुर से लेकर निवाली 42 किलोमीटर तक में हाईवे रोड पर राजपुर पलसुद के बीच चिंदी घाटी का पांच किलोमीटर का 20 खतरनाक मोडो वाला जान लेवा मोड़ भरा रास्ता व निवाली से वझर तक पांच किलोमीटर का मोड़ वाला घाट क्षेत्र रास्ता किलर हाईवे माना जाने लगा है इस किलर हाईवे पर निवाली क्षेत्र में ही 10 -12 मौत पुर्व की दुर्घटनाओं में ही हो चुकी है लगभग इतनी ही मौत राजपुर पलसुद क्षेत्र में भी हुवी है हाईवे बनने के 8 — 10 माह मे 25 -30 मौत हो जाने के बाद भी प्रशासन विभाग सत्ता पक्ष विपक्ष के कानों पर जूं तक नही रेंगना केवल और न केवल सभी की लापरवाही की ओर ही इंगित करता है
————————————
किलर हाईवे पर फिर एक मौत
————————————-
गुरुवार को झाकर में पुलिया से 20 फिट नीचे सुखे नाले में कंटेनर गिरने से चालक की मौत हो गई थी उक्त घटना के 24 घंटे बादआज फिर इसी किलर हाईवे पर नगर से एक किलोमीटर दूर (शिवटेकडी) शासकीय महाविद्यालय व आईटीआई कालेज के घाट में निवाली अस्पताल से सर्पदंश के रेफर मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय बड़वानी जा रहा एक तुफान वाहन क्रमांक एम एच क्यु 6406 रोड किनारे लगे संकेतक बोर्ड को उठाते हुवे 15 फिट गहरे गड्ढे में गिर जाने से रेफर मरीज की दुसरे वाहन से ले जाते समय कुछ दुर जाने के बाद रास्ते में ही मौत हो गई परीजनो के अनुसार वे लोग सर्पदंश के गंभीर रूप से घायल रेफर मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय बड़वानी जा रहे थे जिसमें मरीज के साथ परीजन भी बैठे थे शिवटेकडी का घाट चढ़ते समय हाईवे के निर्माण के दौरान सड़क किनारे खोदे गये 15 फिट गहरे गड्ढे में गाडी गिर कर पलट गई वाहन में बैठे परीजनो ने स्वयं की चिंता न करते हुवे सर्पदंश के गंभीर मरीजों को बाहर निकाल तत्काल दुसरे वाहन की व्यवस्था कर जिला चिकित्सालय बड़वानी के लिए रवाना हुवे थे दो तीन किलोमीटर जाने के बाद सर्पदंश के गंभीर रूप से घायल रेफर मरीज ग्राम काजल माता के खैडा फलियां निवासी 35 वर्षीय भुरसिंग पिता बदराम की मौत हो गई मृतक को शुक्रवार सुबह करीब 9 के लगभग खलिहान से चारा उठाते समय सांप ने काट लिया था परीजनो ने 108 वाहन के लिए फोन लगाया वाहन उपलब्ध न होने कि बात बताई तब दुसरे निजी वाहन से काजल माता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाली लाये
——————————————-
दुर्घटना नही होती तो मरीज की जान बच जाती
——————————————–







प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर कर दिया था परीजनो व ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना नहीं होती तो मरीज को लेकर समय आ पर जिला चिकित्सालय बड़वानी पहुंच जाते व हमारे परिवार के सदस्य की जान बच जाती मार्मिक घटना के बाद लोगों में फिर आक्रोश दिखाई दिया
Comments
Post a Comment