विशाल जुलूस श्री रामन्दिर से  निकाला

निवाली ) अमित ब्राह्मणे )रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी गाने पर थिरके हजारों भक्तों नगर में श्याम 4:00 बजे विशाल जुलूस श्री रामन्दिर से  निकाला गया  जिसमें हर भक्तों के हाथ में भगवा झंडा राम जी का फोटो  एवं नाम लिखा हुआ एव राम जी की झांकी नजर आई  गाजे-बाजे पर नृत्य किया साथ ही सभी भक्तों को तिलक लगाकर रामनवमी की बधाई दी एवं  जगह-जगह पर किया जुलूस का स्वागत सुभाष मार्केट में वाणी समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडाई पिलाई गई बस स्टैंड पर महाराष्ट्रन भोई समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर फल फ्रूट बाटे गये विकास डावर मित्र मंडल द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही  श्री कृष्णा होटल द्वारा पुष्प वर्षा की  गई एवं ठंडा छाछ पिलाया गया एवं आम मुस्लिम सुन्नत समाज द्वारा भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया जुलूस का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया साथ ही पुष्प वर्षा की बारिश  की गईं जनपद पंचायत के सामने राम दरबार में श्री राम जी की आरती की गई एवं जुलूस का स्वागत किया जुलूस पुनः राम मंदिर की ओर निकल गया जहां जुलूस की समाप्ति हुई । 

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर