वार्षिक परीक्षा के दौर में बिजली गुल
7 माह से बंद है बिजली विद्यार्थी हो रहे परेशान
अमित ब्राह्मणे निवाली *
क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरुषखेड़ा में विद्युत कंपनी के अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है पुरुषखेड़ा के लोहारिया फलिया में ट्रांसफार्मर जले में को 7 माह बीत गए जिसकी वजह से क्षेत्र में बिजली गुल है ऐसे में ग्रामीणों की रात के अंधेरे में बीत रही है यह नहीं वर्तमान में वार्षिक परीक्षा के दौर चल रहा है जिससे विद्यार्थियों को चिमली में अध्ययन करना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उनके द्वारा 7000 रूपये की राशि का भुगतान किया गया है इसके बावजूद भी एक बत्ती कनेक्शन बंद पड़ा हुआ है गांव के छात्र छात्राओं ने बताया हमारी परीक्षा चल रही है जिसमें पढ़ाई करने की दिक्कत आ रही है ग्रामीणों के अनुसार लोहारिया में एक ही ट्रांसफार्मर है वहीं से सभी फलियो में बिजली दी जा रही है पूजारिया फलिया डावरिया फलिया वारती फलिया नरगावे फलिया पहुंच रही है
*पानी भी लाना पड़ रहा एक किमी दूर से
ग्रामीणों ने बताया कि गांव समस्त फलियों सिंगल हॉर्स पावर की मोटर पंप पर डाली है बिजली नहीं होने से अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पीने का पानी एक से 2 किमी दूर से लाना पड़ रहा है ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रुपेश पिपलोदे सचिव संतोष नरगावे उपाध्यक्ष योगेश लोहारे सहसचिव रवि लौहारे एवं श्यामलाल नीलेश आदि ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है
* 2 से 3 दिन में लग जाएगा ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर पहले नही थे अब आ गए है तो तीन-चार दिनों में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा
श्री दसोरे
जेई पलसुद
Comments
Post a Comment