कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय शिवीर का समापन
निवाली अमित ब्राह्मणे- राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ एक अच्छे समाज का भी निर्माण होता है और अच्छे समाज के निर्माण से ही राष्ट्र की उन्नति होती है । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राष्ट्रहित को सर्वापरि रखते हुए सकारात्मक कार्य करें । पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति व जल संरक्षण के लिये स्वयंसेवक कार्य करें एवं इसकी जागरूकता समाज में फैलाएं समाज में इन सभी की जागरूकता फैलाने का दायित्व भी आपका है ।
उक्त विचार ग्राम वरल्यापानी में आयोजित नगर के शासकीय कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेेष ग्रामीण शिवीर के समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बड़वानी के जिला संगठक डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी गजानन्द ब्राहम्णे ने नशामुक्ति ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर संबोधित करते हुए कहा कि शराब को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना चाहिए साथ ही प्रत्येक ग्रामीण को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताकर नशामुक्ति की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए । उन्होने बेटी को शिक्षित किये जाने की बात पर जोर दिये जाने की बात कही । राजेश कनौजे, सायसिंह तडवे, प्रकाश बरडे रेवसिंह बरडे ने आदिवासी गीत के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ बचाने का संदेश दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राकेश सेनानी ने की । विशेष अतिथी धर्मवीर ब्राम्हणे ने रासेयो स्वयंसेवकों व्दारा ग्राम में शिवीर के दौरान किये गये कार्यो को ग्रामीणों द्वारा जारी रखने की बात कही ।
विशेष अतिथि जीतेश्वर खरते, प्रकाश शिन्दे ,भायला तरोले, और सरदार सेनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । मंच एवं कार्यक्रम का प्रबंधन विष्णु सेनानी, छात्र संघ अध्यक्ष रंगीता तरोले सचिव सेवाराम खरते संभाला संचालन शरद डावर ने किया आभार प्राचार्य डॉ. अशोक वर्मा ने व्यक्त किया । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अशोक चौहान , डॉ.के.तावड़े, लखन पटवा डॉ. वैशाली मोरे, मनराज भावसार , दिलीप डावर व एजाज सहित स्टाफ एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे
Comments
Post a Comment