शिवीर में ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण और ईलाज निवाली कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वास्थ्य परीक्षण शिवीर
निवाली- (अमित ब्राह्मणे)स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास हो तो व्यक्ति को जीवन में उल्लास बना रहता है व्यक्ति को हमेशा दुसरों की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्ति में सेवा भाव आता है मरीजों की सेवा करना भी राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्तव्यो में से एक प्रमुख कर्तव्य है उक्त विचार ग्राम वरल्यापानी में चल रहे नगर के शासकीय कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिवीर में ग्रामीणों के लिये आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रो. के.आर.शर्मा ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहे । शिवीर में स्वास्थ्य जागरूकता के तहत सेन्धवा डाक्टर्स एसोसिएशन और रोटरी क्लब सेन्धवा के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया । डॉ.अशोक वर्मा ने रासेयो गीत से स्वयंसेवकों को सेवा भाव से कार्य करने के लिये प्रोत्साहीत किया । डॉ.के.तावड़े ने शिवीर में आए डाक्टर्स का परिचय दिया । शिवीर के दौरान डॉ. डाली भट्ट ने ग्रामीणजनों को दांतो की साफ-सफाई कैसे रखी जाए एवं दांतों को कैसे स्वस्थ रखा जाए के बारे में बताया । सेन्धवा डाक्टर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ.गिरीष कानूनगों ने साफ-सफाई रखकर बीमारी से कैसे बचा जाए इस पर ग्रामीणों को समझाया । डॉ. अतुल पटेल ने बीमार व्यक्ति को तुरंत ईलाज करवाकर झाडफुंक आदि से बचने की बात कही । शिवीर के दौरान डाक्टर्स द्वारा ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध करवाई । इस दौरान लगभग 60 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई । रोटरी क्लब सेन्धवा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब सेन्धवा के द्वारा सेन्धवा डाक्टर्स एसोसिएषन के सहयोग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के शिवीरों के माध्यम से दवाऐं वितरित करने का कार्य किया जाता रहा है । इस दौरान डॉ. आतिष सोमानी, डॉ.भरत मंगल, डॉ.प्रतीक चोपडा, डॉ. राजेश सोनी, डॉ.सुमित भट्ट और डॉ. शफी शेख , रोटरी क्लब सेन्धवा से राहुल गर्ग, मनीष खले ,पवन तायल, अंकुश गोयल गजानन्द मंगल ने अपनी सेवाएं प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान रासेयो स्वयं सेवकों ने अपने मरीजों का सहयोग किया । इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अशोक चौहान सहीत स्टाफ एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment