शासकीय महाविद्यालय निवाली में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

अमित ब्राह्मणे निवाली ** शासकीय महाविद्यालय निवाली में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच महिला मोर्चा अध्यक्ष सुश्री विमला किराडे एवं महामंत्री सुश्री लता काग स्नेह महाविद्यालय महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया तथा आज महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है एवं देश में अपना परचम लहरा रही है इसी अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप ग्राम वर्ल्यापनी  तहसील निवाली में लगाया जा रहै है जिसके तहत महाविद्यालय में टेनिस कोर्ट का उदघाटन महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर शर्मा ने किया एवं उनके साथ श्री संतोष राठौड़ जी अखिलेश सोनी जी श्री सलीम सलीम भाई जोया उपस्थित थे इस अवसर पर इन सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को कैंप में जाने के लिए हरी झंडी दिखाई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक चौहान डॉक्टर किरण तावड़े डॉ अर्चना शर्मा वैशाली मोरे श्री गहलोत प्रोफेसर शैलेंद्र कटारे स्पेशल लखन पटवा प्रतापगढ़ दिलीप डावर विशाल सूर्यवंशी श्री नरसिंह रावत गोरेलाल सोलंकी गीताबाई सोलंकी मौजूद थे इसी के साथ इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वर्मा ने महिला दिवस की सभी को बधाई दी

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर