शासकीय महाविद्यालय , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आई टी आई) का किया भ्रमण

सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्कृष्ट मा. वि. मंसूर जनशिक्षा केंद्र वझर (निवाली) के छात्र/छात्राओ द्वारा "आसपास की खोज" कार्यक्रम अंतर्गत   शासकीय महाविद्यालय , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आई टी आई) व शिव मंदिर निवाली का भ्रमण किया ।
निवाली निप्र अमित ब्राहमने-विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक महेंद्र गोयल ने बताया की आसपास की खोज के तहत शासकीय महाविद्यालय  के प्रोफेसर श्री अशोक चौहान व श्री विशाल सूर्यवंशी द्वारा छात्र/छात्राओ को कॉलेज की जानकारी दी व रसायन, भौतिकी प्रयोगशाला ओ के उपकरणों के उपयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी पश्चात् आई टी आई मे अधीक्षक निकहद अली सैयद व बलवंत सोलंकी द्वारा कोपा, इलेक्ट्रीशियन, आर्किटेक्चर, कटिंग एंड स्विंग,फिटर   ट्रेडों की विस्तृत जानकारी व प्रैक्टिकली भी बताया साथ ही छात्र/छात्राओ ने जिज्ञासावश प्रश्न भी पूछे ।
आई टी आईं के बाद छात्र/ छात्राओ द्वारा शिव टेकरी पर शिव मंदिर के दर्शन कर सामूहिक  भोजन किया।
इस अवसर पर प्रधानपाठक महेंद्र गोयल, रफीक खान, मंजुला गोयल, कौशलया आर्य आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर