गणेशउत्सव को लेकर बच्चों में उत्साह
गणेशउत्सव को लेकर बच्चों में उत्साह
निवाली नगर में हर जगह गणेशउत्सव की धूम मची हुई है नगर के मुनिया कोलोनी में श्री बाल गोपाल ग्रुप दुवारा श्री गणपति बबप्पा को विराजित किया गया है वही नगर में कोलोनी ,गुमड़िया रोड़ ,पलसुद रोड़ ,मंदिर चौक ,सेंधवा रोड ,एव खेतिया रोड, पर विध्नहर्ता को विराजित किया गया है गणेशउत्सव के दौरान नगर में धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे है शशिकांत ब्राह्मणे
, युवराज बघेल ,हर्षित चौहान ,तनिष् ब्राह्मणे, रोहित सेनानी, मनोज, निक्की ,काना जाधव आयुष ब्राह्मणे, तनीषा, मुश्कान सेनानी ,कृतिका ब्राह्मणे, मितांश नरगावे राघवि ब्राह्मणे आदि
Comments
Post a Comment