विकास खण्ड निवाली की ग्राम पंचायत गुमडिया खुर्द के ग्राम वास्लियापानी ग्राम में आजादी के बाद अभी तक लाईट ग्राम
निवाली;-विकास खण्ड निवाली की ग्राम पंचायत गुमडिया खुर्द के ग्राम वास्लियापानी ग्राम में आजादी के बाद अभी तक लाईट ग्राम नही पहुँची । ग्रामीण ने समस्या विधायक को बताई की हमारे यहाँ लाईट नही है। जिसके कारण अन्धेरे में रहना पडता है। शासन दु्व्वारा कपिलधारा किए दिये है। लाईट के अभाव में खेतो में सिचाई नही कर पाते है। जनरेट से सिचाई करने पर मंहगी पडती उपज से लागत आति है। पानसेमल विधायक ने दुरस्त व दुर्गम पाहाडियो नें बसे ग्रान वासल्यापानी का विधुत विभाग के लाईवमेन के साथ दौर किया । ग्राम का निरीक्षण कर चोबिस घण्टे पंडित दीनदयाल ग्राम बिजली योजना में घर की लाईट व मुख्यमंत्री अवुदान योजना में कुओ पर लाईट के सर्व करने के निर्देश दिये । इस दौरे नें भाजपा मंडल अध्यछ संतोष राठोड,संतोष गुप्ता,श्याम पंडित, मांगीलाल राठोड,माया,कैलाश आर्य,विकास पाण्डे,आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment