निवाली सुनें मकान में हुई चोरी घटना दिनाक 3/9/17से4/9/17के दरमियान रात को चोरी हुई
निवाली सुनें मकान में हुई चोरी घटना दिनाक 3/9/17से4/9/17के दरमियान रात को चोरी हुई फरयादी अजय पिता मगन बरेला पिता कालोनी निवाली के सुने मकान में ताला व् नकुचा को तोड़ कर अंदर रखा सामान 2 जोड़ी बडे चादी के पायजप 2 छोटे चादी के पायजप 1सोने का पेंडल और नगदी 6 हजार कुल 12 हजार थे 2 दिन से अपने बच्चे को लेकर बड़वानी महामत्युंज हास्पिटल में भर्ती किया हुआ था इस बीच सुना मकान था अघात बदमास चोरी कर के ले गये अपराध क्र.155/17 थाने पर सूचना 12 बजे दी बदमाशो की तलास जारी है
Comments
Post a Comment