प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से  विद्यार्थी   हो  रहे  परेसान


प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से  विद्यार्थी   हो  रहे  परेसान
*
(अमित ब्राह्मणे )निवाली-  कॉलेज में चल रही प्रवेश प्रकिर्या को सरल बनाने एवम ऑनलाइन की वयवस्था की  सुधर को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उच्च विभाग व तकनीकी विभाग के नाम ज्ञापन दिया मध्यप्रदेश  सासन द्वारा उच्च शिक्षा  विभाग द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जारी निर्देशानुसार प्रवेश द्वारा तृतीय चरण  पूर्ण हो चूका है एवम महाविद्यालय के लिए विधारतियो की अलोटमेंन सीट  सूचि के अनुसार विद्यार्थी प्रवेश ले चुके है सूचि में विद्यार्थी  को कम सम्लित किया गया है जिससे कय विद्यार्थी  C.L.C  चरण   के लिए शेष रह गए है कयी विद्यार्थी  कया पंजीयन न होने से C.L.C  चरण में भी सम्लित नही हो सकते हे प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से कई विद्यार्थी  समज नही पाने के कारन  पंजीयन नही करा  सकते हे
इस ज्ञापन  के माध्यम से हम लोग उच्च शिक्षा विभाग से निवेदन करते हे की विद्यार्थी  हित   एवम कॉलेज चलो अभियान  के तहत C.L.C  चरण  में पंजीयन लिक खुलवाये व प्रवेश के अंतिम समय  तक बंद न करे  विधायक कार्यलय निवाली में पहुचे विधार्थीयो ने विधायक दिवांसिग पटेल  जी नही होने पर निवाली  मंडल अधयक्ष संतोष राडोड को ज्ञापन  दिया गया
जिसमे नगर अध्यक्ष - राहल गोले   महाविद्यालय अध्यक्ष - गीता लोधी , संध्या लोधी, शुभम कुमरावत, शरद  डावर , बड़ी  संख्या में कार्यकर्ता मोजुद थे।।।।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर