विश्व आदिवासी दिवस
आपकी जय
जय आदिवासी
(अमित ब्राह्मणे )
आप सभी आदिवासी सगजनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
विश्व आदिवासी दिवस हमारे आदिवासी समाज के लिए सम्मान और गौरव का दिवस है ऐसे तो हम कई प्रकार के त्योहार मनाते आ रहे हैं लेकिन उन सब में विश्व आदिवासी दिवस का अलग ही महत्व है वह इसलिए कि यह महोत्सव या पर्व संसार के सभी देशों में मनाया जाता है और इसके पीछे उद्देश्य आदिवासी संस्कृति जोकि पर्यावरण के अनुकूल होती है उसका रक्षण,संरक्षण और संवर्धन करना है ।
विश्व की सभी संस्कृतियों में आदिवासी संस्कृति श्रेष्ठ संस्कृति है । क्योंकि यह संस्कृति पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल है इससे किसी भी तरह का पर्यावरण को नुकशान नही होता इसलिए आदिवासी संस्कृति को पर्यावरण की संरक्षण माना जाता है । आदिवासियों की जीवन शैली रहन-सहन उनके त्यौहार उत्सव और क्रिया कलाप सभी प्रकृति से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं इन क्रियाकलापो मैं यह समाज हर काम को पर्यावरण के अनुकूल बना करके करता है इसलिए विश्व के पर्यावरणविदों का मानना है कि आदिवासी संस्कृति का संरक्षण अगर कर लिया जाए, अपना लिया जाए तो पर्यावरण पर्यावरण को बचाने के लिए या उसके दुष्परिणामों से बचने के लिए इससे कारगर और कोई उपाय नहीं हो सकता इसलिए साथियों आप सभी से निवेदन है कि हम हमारी संस्कृति को जोकि विश्व की अनूठी संस्कृति है इसका संवर्धन और संरक्षण करें ताकि विश्व पर्यावरण की समस्याओं को दूर करने में हमारा महत्वपूर्ण योगदान हो सके ।
साथियों आज 9 अगस्त 2017 विश्व आदिवासी दिवस के रूप में संसार के सभी देशों में मनाया जा रहा है हमारा भी दायित्व है कि जहां कहीं भी आदिवासी दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं उनमें हम होकर के इस महोत्सव/ दिवस की सोभा बढ़ाये और इसमें अपना योगदान दें
धन्यवाद,,,,,,,,,
(09753309658)

Naresh dudwe
ReplyDelete6261363072
ReplyDelete