शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। शहर के चौराहों पर ट्रैफिक के सिपाही तो नजर आते है, लेकिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न करने से वाहन चालक मनमानी पर उतारु है। इतना ही नहीं शहर की सड़कों पर वाहन चालकों का जहां मन चाहा वहीं वाहन खड़ा कर देते है। पिछले महीने यातायात पुलिस ने बैंक प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही थी, जिसमें नियम का पालन न होने पर कार्रवाई करने का लेख किया था, लेकिन यह यातायात कागजों में ही सुधर गया। बैंकों के सामने बाइकों का मेला लगता है, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। लेकिन इन पर कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही है। गाैरतलब है कि शहर में आमजनों को इन दिनों यातायात की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। काफी समय से लोग काफी परेशान हैं। अब शहरवासियों को नए एसपी तिलक सिंह से उम्मीदें हैं। लोगों का मानना है कि नए एसपी यातायात की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएंगे। वहीं बता दें कि यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा को यातायात दुरुस्त कराने की फुर्सत बिलकुल भी नहीं है। सिर्फ कागजों में ही खान...