Posts

Showing posts from August, 2017

श्री डावर बी आर ओ नियुक्त

Image
श्री डावर बी आर ओ नियुक्त  निवाली निप्र प्रदेश कांग्रेस कार्यलय भोपाल में संगठन चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों (डी आर ओ )और ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों (बी आर ओ) की बैठक ली गई जिसमें समस्त पद अधिकारियो को अपनी जिम्मेदारीओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भगवानपुरा ब्लॉक जिला खरगोन के लिए श्री विकास डॉवर को बी आर ओ नियुक्त किया है। श्री डॉवर की नियुक्ति से    क्षेत्र के राजेन्द्र गोयल, पवन बंसल,रमण वाणी, सुरज्या जाधव, एवं कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!* जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना

Image
ना पूछो जमाने को, की क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम *हिंदुस्तानी* है!! *स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!* जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। *शुभ जन्मआष्टमी*                आपका अपना              अमित ब्राह्मणे निवाली

विश्व आदिवासी दिवस

Image
आपकी जय जय आदिवासी (अमित ब्राह्मणे ) आप सभी आदिवासी सगजनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं विश्व आदिवासी दिवस हमारे आदिवासी समाज के लिए सम्मान और गौरव का दिवस है ऐसे तो हम कई प्रकार के त्योहार मनाते आ रहे हैं लेकिन उन सब में विश्व आदिवासी दिवस का अलग ही महत्व है वह इसलिए कि यह महोत्सव या पर्व संसार के सभी देशों में मनाया जाता है और इसके पीछे उद्देश्य आदिवासी संस्कृति जोकि पर्यावरण के अनुकूल होती है उसका रक्षण,संरक्षण और संवर्धन करना है । विश्व की सभी संस्कृतियों में आदिवासी संस्कृति श्रेष्ठ संस्कृति है । क्योंकि यह संस्कृति पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल है  इससे किसी भी तरह का पर्यावरण को नुकशान नही होता इसलिए आदिवासी संस्कृति को पर्यावरण की  संरक्षण माना जाता है । आदिवासियों की जीवन शैली रहन-सहन उनके त्यौहार उत्सव और क्रिया कलाप सभी प्रकृति से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं  इन क्रियाकलापो मैं यह समाज हर काम को पर्यावरण के अनुकूल बना करके करता है इसलिए विश्व के पर्यावरणविदों का मानना है कि आदिवासी संस्कृति का संरक्षण अगर कर लिया जाए, अपना लिया जाए...

प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से  विद्यार्थी   हो  रहे  परेसान

Image
प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से  विद्यार्थी   हो  रहे  परेसान * (अमित ब्राह्मणे )निवाली-  कॉलेज में चल रही प्रवेश प्रकिर्या को सरल बनाने एवम ऑनलाइन की वयवस्था की  सुधर को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उच्च विभाग व तकनीकी विभाग के नाम ज्ञापन दिया मध्यप्रदेश  सासन द्वारा उच्च शिक्षा  विभाग द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जारी निर्देशानुसार प्रवेश द्वारा तृतीय चरण  पूर्ण हो चूका है एवम महाविद्यालय के लिए विधारतियो की अलोटमेंन सीट  सूचि के अनुसार विद्यार्थी प्रवेश ले चुके है सूचि में विद्यार्थी  को कम सम्लित किया गया है जिससे कय विद्यार्थी  C.L.C  चरण   के लिए शेष रह गए है कयी विद्यार्थी  कया पंजीयन न होने से C.L.C  चरण में भी सम्लित नही हो सकते हे प्रवेश प्रकिर्या जटिल होने से कई विद्यार्थी  समज नही पाने के कारन  पंजीयन नही करा  सकते हे इस ज्ञापन  के माध्यम से हम लोग उच्च शिक्षा विभाग से निवेदन करते हे की विद्यार्थी  हित   एवम कॉलेज चलो अभि...