श्री डावर बी आर ओ नियुक्त


श्री डावर बी आर ओ नियुक्त
 निवाली निप्र प्रदेश कांग्रेस कार्यलय भोपाल में संगठन चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों (डी आर ओ )और ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों (बी आर ओ) की बैठक ली गई जिसमें समस्त पद अधिकारियो को अपनी जिम्मेदारीओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भगवानपुरा ब्लॉक जिला खरगोन के लिए श्री विकास डॉवर को बी आर ओ नियुक्त किया है। श्री डॉवर की नियुक्ति से    क्षेत्र के राजेन्द्र गोयल, पवन बंसल,रमण वाणी, सुरज्या जाधव, एवं कार्यकर्ता ने हर्ष व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर