अटल जी को पुष्पांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी अटल जी हमारे प्रेरणा स्रोत है
अटल जी को पुष्पांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी अटल जी हमारे प्रेरणा स्रोत है :-शोक सभा कर नमः आंखों से दी श्रद्धांजली निवाली 17, अगस्त शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे)देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के निधन से देश के साथ नगर भी शोक में डुब गया शाम पांच बजे बस स्टैंड पर सार्वजनिक रूप से नगर कि जनता ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजली देने का आयोजन किया बस स्टैंड पर मंच लगाकर एलईडी के माध्यम से आम लोगों को अंतिम क्रिया का कार्यक्रम दिखाया गया कार्यक्रम में हिंदु मुस्लिम बोहरा सिख सभी धर्मों के लोगो ने कार्यक्रम में शामिल होकर अटल जी को पुष्पांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी कार्यक्रम में 80वर्ष तक के महीलाओं पुरुषों ने उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजली दी इस अवसर पर दत्त भजन मंडली ने के जगदीश पंडीत राजकमल नायक,दीपक सोनी ,रामधुन व रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति दी इस अवसर पर भाजपा के वरीष्ठ त्रिलोक सोनी ने कहा अटलजी सभी दलों के लिए प्रेरणा स्रोत थे उनके भाषण कविताएं पढ़ने सुनने से एक उर्जा मिलती है अटल जी को नमन आंखों से वह भारी मन से पुष्पांजली अर्पित की इस अवसर पर सरपंच श्रीमती तुलसी दरबार सिंह सिसोदिया , त्रिलोक सोनी , जिला पंचायत सदस्य कन्हैया सिसोदिया भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ महामंत्री संतोष गुप्ता ,श्याम पंडित,युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप राठौड़, जिला महामंत्री नरेंद्र सिसोदिया, सुनील सोनी, मायाभाई सिसोदिया, मांगीलाल राठौड़,तुमडीया भाया कुमावत लंबु भाया विष्णु प्रसाद वाणी अशोक वाणी, आशाराम राठौड़ सरीता करते जितेन्द्र जैन बदरुद्दीन जाना नंदकिशोर शर्मा राहुल वाणी,रहुफ पटवारी रशीद खान मनोहर कुमावत, विमला किराड़े,ओमप्रकाश राठौड़ ओमप्रकाश गुप्ता भारत गोले ,भागीरथ गोले ,दगडु महाले मुन्ना गोले, रवीन्द्र पंडीत, ललीत पंडीत ,जगन बरडे निखील व्यास, सचिन शितोले, मनोज कौशल मनोहर निकुम एवं ग्रामीणजन उपस्थित
Comments
Post a Comment