ग्राम समिति अभियान संगोष्टी
अमित ब्राह्मणे) पानसेमल: सकराली में अखिल भारतीय आदिवासी पावरा-बारेला समाज संगठन की ग्राम समिति अभियान को लेकर गॉवपटेल,वारती,पुजारा,गॉवडायला और गणमान्य लोगो की महत्वपूर्ण बैठक समाज अध्यक्ष नामदेव पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें समाज के दोंनों उपाध्यक्ष पानसेमल विधायक दीवानसिंह पटेल व शिरपुर विधायक
काशीराम पावरा,बाबूलाल पटेल,पूर्व विधायक भाईसिंह डावर,ठानसिंह पवार,उपायुक्त अजय खर्डे,जेलसिंह पावरा,गोपाल भंडारी,सायसिंह पावरा,फेंदा पावरा,धनसिंह पावरा और उज्जनसिंह बरडे आदि मंचासीन थे| अतिथियों व्दारा प्रकृति के रूप में पौधों की पुजा-अर्चना की गई| समाज महासचिव मेहरबान बरडे से प्राप्त जानकारी अनुसार अतिथि सत्कार के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा सेवानिवृत्त प्राचार्य सायसिंह पावरा व्दारा प्रस्तुत की गई| ग्राम समिति अभायान के तहत प्रत्येक गॉव में ग्राम के सम्पूर्ण लोगों की उस्थिति में समिति का गठन किया जाना हैं साथ ही समाज में व्याप्त खर्चीली कुप्रथाओं पर ग्राम स्तर पर प्रस्ताव पारित कर पारित प्रस्ताव संगठन को प्रस्तुत किये जायेंगे फिर प्राप्त प्रस्तावों का विश्लेषण कर इन प्रस्तावों को आम सम्मेलन में आम सहमति के लिये रखे जायेंगे|फिर पारित प्रस्तावो को प्रत्येक ग्राम स्तर पर "ग्राम समिति के माध्यम से लागू किया जायेगा|इस अवसर पर समाज उपाध्यक्ष विधायक दीवानसिं पटेल ने ग्राम स्तर की समितियो को मजबूती देकर खर्चीले आयोजनो पर निर्णय लेने के लिये गाव के लोगो से अपील की हैं|इसी तरह समाज के दूसरे उपाध्यक्ष विधायक काशीराम पावरा ने समाज में बढती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त की और शराब से समाज को होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी|उपायुक्त अजय खर्डे ने ग्राम समिति के संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ग्राम समिति अपने आपमें संसद हैं|गोपाल भंडारी ने भी खर्चीले आयोजन पर समाज को कठोर फैसला लेने की अपील की| अध्यक्षीय भाषण में समाज अध्यक्ष नामदेव पटले ने ग्राम समिति के अभियान को सम्पूर्ण बारेला ग्रामो में गठन की मुहिम को गति देने और समाज में सामुहिक विवाह की पहल करने पर बल दिया| साथ ही नौकरी पेशा वर्ग और समाज के पदाधिकारियों से अपील की कि वे सामुहिक विवाह की प्रथा को अपनाने में योगदान देवे| इस दौरान सेवानिवृत्त डीएफओ सुरेश मोरे का जोरदार सत्कार किया गया|कार्यक्रम का संचालन रतिलाल खर्डे ने किया और आभार ठानसिंह पवार ने माना|कर्यक्रम में चन्द्रकांत बारेला,जितेन्द्र भंडारी,रवि पटेल,,ज्ञानसिंग सस्त्या,रजान भाई,जया पटेल,गौतम पटेल,भक्त्य भोसले,संजय भोसले,रामा परमार,गुमान जोक्टे, उदयसिंह चौहान,दीलिप पावरा,किशन पावरा,सुरेश पावरा,शंकर पावरा,वेस्ता पावरा,जीवनपावरा,फेंदा पावरा,धनसिंग पावरा सहित सैकडो गणमान्य लोग मौजूद थे|
Comments
Post a Comment