निवाली का तापमान 44 पर पहुंचा जो शायद प्रदेश भर सर्वाधिक हो सकता है

निवाली का तापमान 44 पर पहुंचा जो शायद प्रदेश भर सर्वाधिक हो सकता है

निवाली,18 मई शुक्रवार (अमित ब्राह्मणे)को निमाड़ के शिमला निवाली का तापमान 43 से 1डीग्री बढ़कर 44 डीग्री हो गया भले ही कस्बेनुमा नगर है नगर का छोटा सा सुभाष मार्केट है जो हमेशा चहल पहल भरा होकर दिनभर गुलज़ार रहता है ऐसा बाजार भी खतरनाक भीषण गर्मी के चलते सुनसान हो गया भीड़भाड़ वाले इलाके सुनसान हो कर चौड़े दिखाई दिये बाजार हो गये छोटे छोटे बच्चों को गर्मी व लु के थपेड़ो से बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया कमरों में बंद कर दिया शाम के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हुआ

समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवाली में 44 डीग्री का आज शुक्रवार का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक हो सकता है यहां पर शासकीय स्तर पर कोई तापमापी नहीं लगा है परन्तु मोबाईल पर गुगल पर व नेट पर निवाली बुजुर्ग का तापमान 44 बताया जा रहा है इसलिए हम भी निमाड़ के शिमला का तापमान प्रदेश भर में सबसे अधिक है जो गुगल ने बताया वह विश्वसनीय हैं जिस पर पुरा विश्व भरोसा करता है तो हमें भी करना पड़ेगा

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर