BSC की मौत की निष्पक्ष जांच एवं दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग

निवाली अमित ब्राह्मणे । BSC की मौत की निष्पक्ष जांच एवं दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की". 'आदिवासी कर्मचारी संघ( आकाश )के द्वारा ज्ञापन सौंपा तहसील में कलेक्टर के नाम'.....   7 मार्च को निवाली के बीआरसी कार्यालय में BSC के पद पर कार्यरत तुषार पटेल के द्वारा एरिया एवं वेतन की राशि नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर फांसी लगा ली जिसकी निष्पक्ष जांच हो एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार की शाम 5:30 बजे आदिवासी कर्मचारी संघ (आकाश)के 50 से ज्यादा सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर तहसील की बाबू फुल भाई भूरिया को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उसमें दोषी सुसाइड नोट पर दिए गए अरविंद गुप्ता बीएससी के द्वारा एरियर एवं वेतन की राशि ना देने के कारण आत्महत्या कर ली गई तुषार ने उसकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए ज्ञापन का वाचन संघ केतराम ब्राह्मण के द्वारा किया गया जगह जिला उपाध्यक्ष जेतेश्वर खरते ने बताया 5 दिन के बाद जांच पूरी तरह नहीं आने से तुषार परिवार के परिवारों में रोष एवं शासन के खिलाफ उदासीनता का आरोप लगाया है......(1) "कर्मचारी की मौत के बाद एन पी सी नहीं मिलने से परिवार की स्थिति दयनीय होती"..... ज्ञापन में आदिवासी कर्मचारी की मौत के बाद एन PC के राशि मौत के 4साल तक नहीं मिलना परिवार आर्थिक तंगी एवं मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है शासन इस और भी ध्यान देकर पीड़ित परिवार को शीघ्र राशि देने की मांग की इस दौरान ममता पटेल', दरबार सिसोदिया' ,कबा सिंह सेनानी,' हीरमल तरौले , सुनील पटेल ,राकेश ठाकुर, शांतिलाल जाधव ',गोपाल शोलनकी,पिनु सोलंकी ,दारासिंग धारवे ,विधान जाधव,सुनील पटेल,प्रतापसिंग बघेल, रमेश मंडलोई, दारा सिंह आदि कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द ही कार्रवाई की मांग की  "एरियर एवं वेतन की राशि" BSC के बैंक खाते में जमा  हुई"...
थाना प्रभारी MS डावर ने बताया जांच विवेचना का कार्य चल रहा है इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक में BSC अरविंद गुप्ता के खाते में मृतक BSC तुषार पटेल की राशि एरियर एवं वेतन की राशि पाई गई जिसको लेकर जाच की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3)(क) अनुच्छेद 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण कल्याण के बारे में पंचायत उपबंध ( अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम

विश्व आदिवासी दिवस

श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के 21दिव्यांग बच्चों के आपरेशन युनिक अस्पताल इंदौर