Posts

Showing posts from January, 2018

दिव्यांग बच्चों ने इंदौर में हुई दुर्घटना पर श्रद्धांजलि 

निवाली÷ "दिव्यांग बच्चों ने इंदौर में हुई दुर्घटना पर श्रद्धांजलि अर्पित"....  नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम झाकर के कांता विकलांग ट्रस्ट के विद्यार्थी के द्वारा इंदौर में स्कूल बस से हुई दुर्घटना में विद्यार्थियों की आकस्मिक मौत पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रकार की घटना से परिवार एवं विद्यार्थियों के लिए बड़े ही दुख की स्थिति बनती है उनकी इस दुखद समय में हम ईश्वर से उन्हें हौसला देने की कामना करते हैं ट्रस्ट के वल्लभ अग्रवाल जी विष्णु प्रसाद जी एवं स्टाफ ने विद्यार्थी के साथ हुई घटना की निंदा कि तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ विद्यार्थियों को न्याय दिलाने की राह पर अपना साथ दिया

शासकीय महाविद्यालय , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आई टी आई) का किया भ्रमण

Image
सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्कृष्ट मा. वि. मंसूर जनशिक्षा केंद्र वझर (निवाली) के छात्र/छात्राओ द्वारा "आसपास की खोज" कार्यक्रम अंतर्गत   शासकीय महाविद्यालय , शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र(आई टी आई) व शिव मंदिर निवाली का भ्रमण किया । निवाली निप्र अमित ब्राहमने-विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक महेंद्र गोयल ने बताया की आसपास की खोज के तहत शासकीय महाविद्यालय  के प्रोफेसर श्री अशोक चौहान व श्री विशाल सूर्यवंशी द्वारा छात्र/छात्राओ को कॉलेज की जानकारी दी व रसायन, भौतिकी प्रयोगशाला ओ के उपकरणों के उपयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी पश्चात् आई टी आई मे अधीक्षक निकहद अली सैयद व बलवंत सोलंकी द्वारा कोपा, इलेक्ट्रीशियन, आर्किटेक्चर, कटिंग एंड स्विंग,फिटर   ट्रेडों की विस्तृत जानकारी व प्रैक्टिकली भी बताया साथ ही छात्र/छात्राओ ने जिज्ञासावश प्रश्न भी पूछे । आई टी आईं के बाद छात्र/ छात्राओ द्वारा शिव टेकरी पर शिव मंदिर के दर्शन कर सामूहिक  भोजन किया। इस अवसर पर प्रधानपाठक महेंद्र गोयल, रफीक खान, मंजुला गोयल, कौशलया आर्य आदि उपस्थित थे ।